TRAVEL GUIDES

Breaking News

महाराष्ट्रा सरकार ने केंद्र से मांगी पुलिस बल की 20 टुकडिया

कोरोना वायरस के कहर के कारण पुरे भारत देश में अगर सबसे ज्यादा कोई राज्य प्रभावित हुआ हे तो वह महाराष्ट्र हे देश में सबसे ज्यादा मरीजों के आंकड़े भी यही मिले हे तथा सबसे ज्यादा मोत भी महाराष्ट्र में ही हुई  हे प्रदेश की उद्धव ठाकरे सरकार हर संभव कोशिश कर रही हे इस बिमारी पर काबू पाने की परन्तु  सबसे ज्यादा इस जंग में अब उसके हेल्थ वर्कर भी चपेट में आ रहे हे जिसकी वजह से  मुख्यमंत्री ने अब केंद्र सरकार से पुलिस की 20 टुकड़ियों की मांग की हे ।



दरअसल बात यह हे की कोरोना की वजह से महाराष्ट्र के फ्रंट लाइन हेल्थ वर्कर लगातार पूरी जिम्मेदारी से अपना काम कर रहे हे जिसकी वजह से प्रदेश में अब तक कुल 1000 से ज्यादा पुलिस कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हे जिसकी वजह से बाकी पुलिस कर्मियों पर इनका भार बढ़ चूका हे इसलिये केंद्र सरकार से 20 टुकड़ियों की मांग की हे ताकि बीमार हुए पुलिस कर्मियों की भरपाई की जा सके ।

No comments