उदयपुर में कोरोना संक्रमित की संख्या में हो रहा इजाफा,संख्या पहुंची 282 पर
उदयपुर में एक बार फिर आई जांच रिपोर्ट में शहर की धड़कनो को बढ़ा दिया हे सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया कुल लिए गए सेम्पल में आज सुबह की रिपोर्ट आए गयी हे जिसमे नतीजे बेहद चौकाने वाले मिले हे आज कुल 19 नए कोरोना मरीज मिले हे इसी के साथ प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 282 पर पहुँच चुकी हे l बिना रुके लगातार बढ़ रही संख्या प्रशासन व चिकित्सा महकमे के लिए चिंता का विषय । एक बार फिर सबसे ज्यादा मरीज कांजी का हांटा में मिले हे ।
लगातार बढ़ते आंकड़ों के बिच मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेस्ट्रा,मिठाई की दूकान , ए-सी कूलर ,निर्माण सामग्री के साथ वाहन शो रूम खोलने की इजाजत दे दी हे परन्तु कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में इन यह लागू नहीं होगी जब तक स्थिति काबू में नहीं आ जाती हे ।
लगातार बढ़ते आंकड़ों के बिच मुख्यमंत्री ने प्रदेश में रेस्ट्रा,मिठाई की दूकान , ए-सी कूलर ,निर्माण सामग्री के साथ वाहन शो रूम खोलने की इजाजत दे दी हे परन्तु कर्फ्यू वाले क्षेत्रों में इन यह लागू नहीं होगी जब तक स्थिति काबू में नहीं आ जाती हे ।
No comments