TRAVEL GUIDES

Breaking News

मुस्लिम समुदाय के लिए बरेली से आया बड़ा फैसला,जानिये पूरी खबर

बरेली,दहेज़ पर्था पर रोक लगाने के लिए बरेली मरकज के दरगाह आला हजरत के उलमा दहेज़ मांगने वालो का बहिष्कार करते हुए उनका निकाह नही पढ़ाएंगे । उलमा ने यह भी फैसला लिया हे की खड़े होकर खाना खिलाने वालो का भी बहिष्कार करते हुए उनका भी निकाह नहीं पढ़ाया जाएगा ।



जमात रजा मुस्तफा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं शहर काजी मौलाना असजद राजा खान कादरी ने बताया की दहेज़ मांगने और खड़े होकर खाना खिलाने वालो के खिलाफ आंदोलन की शुरुआत क़स्बा ठिरिया से कर दी गयी हे तय किया गया हे की देश में जहा जहा कुरीतिया होगी वहा वह लोगो को शरीयत के हवाले से समझाया जाएगा । दहेज़ मांगने पर रोक लगाने की हमारी नियत खेर की हे लोगो को शरीयत पर पाबंद बनाना हे ताकि फिजूल खर्चो से तथा गैर शरीयत के कामो से रोका जा सके ।

मुफ़्ती शोएब राजा कादरी ने बताया की पैग़म्बरे इस्लाम ने निकाह,शादी,वलीमा, दहेज़ या खाना खाने का जो तरीका बताया हे उसी को लोगो को अपनाना चाहिए इसके खिलाफ चलेंगे तो खुदा और रसूल नाराज होंगे ।

हम भी इस फैसले का स्वागत करते हे और इसे न सिर्फ मुस्लिम बल्कि अन्य समुदाय में भी लागू कर सके इसके लिए हर संभव प्रयास करेंगे समाज में अच्छी चीजों की अगर कोई पहल करता हे तो उसे आगे बढ़ाना हमारी और आपकी जिम्मेदारी होती हे । खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे ।

No comments