वाट्स एप्प पर कहासुनी के बाद युवक का अपहरण कर की मारपीट,वीडियो किया वायरल
देश में जहा कोरोना वायरस के प्रकोप से हर कोई गबराया हुआ हे वही देश में कई ऐसे लोग हे जो आपराधिक गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हे जिसकी वजह से प्रशासन व पुलिस को देश में आम आदमियों की जान बचाने के साथ साथ ऐसे अपराधियों का भी सामना करना पड़ रहा हे। राजस्थान के अंडरवल्ड कहे जाने वाले उदयपुर शहर में एक वीडियो वायरल हो रहा हे जिसमे कुछ लोग एक युवक का देशव्यापी लॉक डाउन में अपहरण करके उसको पिटते हुए दिख रहे हे।
विडिओ की पड़ताल की गयी तो पता चला की कुछ दिन पूर्व एक वाटस एप्प ग्रुप जिसका नाम "सिलावट" था उसमे कुछ लोगो के बिच मामूली विवाद को लेके कहासुनी हो गयी थी जिसमे दोनों पक्षों की और से एक दूसरे को धमकिया दी गई थी जिसके बाद उदयपुर शहर के नामी हिस्ट्रीशीटर रशीद के एक रिश्तेदार शोएब नामक व्यक्ति ने समुदाय विशेष के ही व्यक्ति का अपहरण कर लिया व अपने घर में मारपीट कर उसका वीडियो बना कर सोशल मेसेजिंग साइट पर वायरल कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन को अभी तक पुरे मामले का संज्ञान ही नहीं हे वही पीड़ित व्यक्ति की और से भी पुरे मामले पर किसी भी थाने में कोई परिवाद नहीं दिया गया हे वही सवाल पूछे जाने पर भी चुप्पी बरते हुए हे।
विडिओ की पड़ताल की गयी तो पता चला की कुछ दिन पूर्व एक वाटस एप्प ग्रुप जिसका नाम "सिलावट" था उसमे कुछ लोगो के बिच मामूली विवाद को लेके कहासुनी हो गयी थी जिसमे दोनों पक्षों की और से एक दूसरे को धमकिया दी गई थी जिसके बाद उदयपुर शहर के नामी हिस्ट्रीशीटर रशीद के एक रिश्तेदार शोएब नामक व्यक्ति ने समुदाय विशेष के ही व्यक्ति का अपहरण कर लिया व अपने घर में मारपीट कर उसका वीडियो बना कर सोशल मेसेजिंग साइट पर वायरल कर दिया था।
सूत्रों के अनुसार प्रशासन को अभी तक पुरे मामले का संज्ञान ही नहीं हे वही पीड़ित व्यक्ति की और से भी पुरे मामले पर किसी भी थाने में कोई परिवाद नहीं दिया गया हे वही सवाल पूछे जाने पर भी चुप्पी बरते हुए हे।
No comments