मुंबई से टकराया निसर्ग तूफ़ान, पेड़ गिरे व कई मकानों की छत उडी
कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद आए तूफ़ान अम्फान की तबाही से देश अभी सम्भला ही नहीं और देश में एक और तूफ़ान निसर्ग आ गया हे जो अभी थमा भी नहीं हे लेकिन नुकसान होना शुरू हो गया हे.जिसका असर महाराष्ट्र समेत गुजरात के कई इलाको में देखने को मिल रहा हे पहले ही देश में देशव्यापी लॉक डाउन के कारण कई नागरिको के रोज़गार पर संकट मंडरा रहा हे वही अब इन प्राकृतिक आपदाओं से हो रहे नुकसान के कारण आम आदमी के साथ साथ छोटे व्यवसायी सरकार से राहत पैकज की मांग कर रहे हे.
निसर्ग तूफ़ान महाराष्ट्र व गुजरात के कई इलाको में दस्तक दे चूका हे इसकी रफ़्तार 140 किलोमीटर से भी ज्यादा दर्ज की गयी जिसकी वजह से समुन्द्र में ऊँची लहरे उठना शुरू हो गयी हे जिसकी वजह से कई नाव व बड़े जहाजों को नुकसान पहुँचने की आशंका हे. वही तूफ़ान का सबसे रूद्र रूप अभी तक दक्षिणी मुंबई में देखने को मिला हे जहा कई मकानों की छत उड़ते हुए देखि गयी वही पुरे महाराष्ट्र में कई इलाको से पेड़ के गिरने की खबरे लगातार मिल रही हे जिसके बाद से महाराष्ट्र सरकार ने घोषणा की हे की करीब 3 घंटे तक तूफ़ान का असर रह सकता हे.
No comments