TRAVEL GUIDES

Breaking News

RBI ने SC से कहा बैंक ब्याज माफ़ करेंगे तो दिवालिया हो जाएंगे

कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गयी थी जिसमे याचिककर्ता के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में कहा गया था की कोरोना वायरस की वजह से देश में लगाए गए देशव्यापी लॉक डाउन की वजह से लोग बैंको के ब्याज तो दूर EMI भरने में भी समर्थ नहीं हे जिसपे जल्द से जल्द सुनवाई की जाए.
मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आर बी आई को आदेश दिया था की वो जल्द से जल्द अपनी राय बताए जिसपे आर बी आई ने सुप्रीम कोर्ट से कहा की बैंक अभी इस स्थिति में नहीं हे की EMI माफ़ करे या लोन पर जारी ब्याज को माफ़ करे अगर बैंक ब्याज माफ़ करता हे तो कई बैंक दिवालिया हो सकते हे. आर बी आई ने यह भी कहा की यह जरूर मुमकिन हे की बैंक ब्याज को कुछ समय के लिए टाल सकता हे जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट का फैसला आना बाकी हे.
वही अब यह सवाल भी उठ रहा हे की जब देश में सब कुछ ठीक हे तो सिर्फ एक महीने का ब्याज माफ़ करने से कैसे बैंक दिवालिया हो सकते हे.                         

No comments