उदयपुर में पहली बार एक साथ 7 लोगों को उम्रकेद की सजा
उदयपुर, छह साल पहले राजस्थान के उदयपुर शहर में हुए बहुचर्चित विक्रम लोट हत्याकांड में आख़िर कार फ़ेसला आ गया है जिसके बाद पूरे शहर में यह फ़ेसला चर्चा का विषय बन चुका है क्यू की उदयपुर के इतिहास में पहली बार एक साथ 7 केदियो को उम्र केद की सजा सुनाई गयी है ।
अंबामाता के गांधी नगर में नवम्बर 2015 को खुल्ले आम तलवारो से विक्रम लोट नामक व्यक्ति पर हमला किया गया था जिसमें विक्रम की मौत हो गयी थी जिसके बाद से मामला उदयपुर की एडिजी कोर्ट में चल रहा था जिस पर फ़ेसला सुनाते हुए कोर्ट में आज 7 आरोपियों को उम्रकेद की सजा सुनाई गयी है ।
प्रकाश चापरवाल, गजेंद्र चापरवाल, बाबू चनान, दिलीप नाथवाल, अजय उर्फ़ बहादुर, राहुल तंबोलि व सुरेश चनाल को सजा सुनाई है । वही विक्रम लोट के परिवार वालों ने फ़ेसले का स्वागत किया है ।
No comments