वन विभाग के अधिकारी ने ही किया विभाग की भूमि पर कब्जा, आखिर कब होगी कार्यवाही
उदयपुर, जहा एक तरफ शहर प्रशासन के लोग अवैध कब्जा हटाने के लिए व भूमाफियाओ से सरकारी ज़मीने छुड़ाने के लिए दिन रात मशक्कत कर रहे हे वही राजस्थान के उदयपुर जिले में वन विभाग के एक अधिकारी ने विभाग की ज़मीन पर ही कब्ज़ा कर लिया है जिस पर कार्यवाही अभी तक नहीं हुई हे बल्कि अधिकारी स्टाम्प के हवाले से जमींन बेचने में जुटे हुए है ।
बायोलॉजिकल पार्क के सामने स्थित सरकारी ज़मींन पर कब्जा करने की खबर कोई नयी बात है यहाँ कब्ज़े की शुरुआत काफी समय पहले से हो गयी थी जिसके चलते आज वहा भीलू राणा कॉलोनी के नाम से पूरी अवैध बस्ती बस चुकी हे लेकिन यहाँ वन विभाग के अधिकारी द्वारा ३२०० सक की ज़मींन पर कब्ज़ा कर वहा निर्माण कार्य करवाया गया हे ऐसे में सवाल यह उठता हे इतने बड़ी ज़मींन के टुकड़े पर कब्ज़ा किया गया तो विभाग के दूसरे लोगो को कैसे इस बात का पता नहीं चल पाया।
No comments