TRAVEL GUIDES

Breaking News

यूक्रेन में रुसी सहायता के लिए सेना भेजगा बेलारूस,बढ़ सकती है यूक्रेन की मुश्किलें

नयी  दिल्ली, रूस व् यूक्रेन की सेना के बिच जारी भीषण जंग में अमेरिकी अधिकारियों द्वारा एक और चौकाने वाला बयान जारी किया गया है जिसमे अमेरिकी अधिकारियों ने बताया की रूस समर्थक देश बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर लुकाशेंको दोनों देशो में जारी जंग के बिच रुसी सेना की सहायता के लिए अपनी सेना को आज ही युद्ध भूमि में भेज सकता है जो की यूक्रेन की सेना के लिए बहुत बड़ी परेशानी खड़ी कर सकता है ।  


रक्षा विशेषज्ञों का कहना है की अगर बेलारूस की और से यूक्रेन में अपनी सेना भेजी जाती है तो यह यूक्रेन के साथ साथ समूचे विश्व के लिए खतरा साबित हो सकता है क्यूंकि इससे तीसरे विश्वयुद्ध का खतरा काफी बढ़ जाता है । 


दिखने लगा रूस पर पाबंदियों का असर 


रूस के द्वारा यूक्रेन पर किये गए हमले के बाद से कई देशो की तरफ से रूस पर कई बड़े प्रतिबंध लगाए गए थे जिसका असर अब रूस की अर्थवयवस्था पर भी पड़ता हुआ नज़र आ रहा है आज रूस के रूबल करंसी में डॉलर के मुकाबले ४० % की गिरावट देखि गयी है जो की रूस के लिए काफी नुक्सान देह साबित होने वाली है वही इसमें अभी और गिरावट देखेी जा सकती है ।  

No comments