उदयपुर में मिले 10 और नए कोरोना पॉजिटिव,आंकड़ा पंहुचा 515 पर
शहर में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी हे जिसके चलते शहर में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा हे, सीएचएमओ दिनेश खराड़ी के मुताबिक़ शहर में कुल 405 लोगो के सेम्पल लिए गए थे जिनमे कुल 395 लोगो की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हे वही 10 संदिग्धों में कोरोना रिपोर्ट पॉजिटव होने की पुष्टि हो चुकी हे जिसके बाद शहर में कुल कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ कर 515 हो गयी हे।
2 नए कोरोना पॉजिटव 1-C ब्लॉक सेक्टर 14 व एक आदर्श नगर सेक्टर 4 में मिले हे वही 4 शहर के कोरोना हॉटस्पॉट कांजी का हाटा में मिले हे जिनका पहले से ही अस्पताल में उपचार चल रहा हे, वही ग्रामीण क्षेत्र जावदा ( सराड़ा ) व ओगणा ( सराड़ा ) में 2 2 पॉजिटिव मिले हे, शहर में लगातार मरीज मिलने के कारण अब प्रशासन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा हे जिससे जल्द से जल्द इस बिमारी पर काबू पाया जा सके।
2 नए कोरोना पॉजिटव 1-C ब्लॉक सेक्टर 14 व एक आदर्श नगर सेक्टर 4 में मिले हे वही 4 शहर के कोरोना हॉटस्पॉट कांजी का हाटा में मिले हे जिनका पहले से ही अस्पताल में उपचार चल रहा हे, वही ग्रामीण क्षेत्र जावदा ( सराड़ा ) व ओगणा ( सराड़ा ) में 2 2 पॉजिटिव मिले हे, शहर में लगातार मरीज मिलने के कारण अब प्रशासन शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना टेस्ट की संख्या बढ़ाने की तैयारी कर रहा हे जिससे जल्द से जल्द इस बिमारी पर काबू पाया जा सके।
No comments