बिहार बोर्ड ने जारी किये 10वी बोर्ड के परिणाम, यहाँ देखे रिजल्ट
देशव्यापी लॉक डाउन के बिच बिहार बोर्ड BSEB ने 10वी बोर्ड परीक्षाओ के नतीजे आज जारी कर दिए हे ऐसा करने वाला बिहार पुरे देश में पहला राज्य बन चूका हे हालांकि इसके लिए कोरोना वायरस की वजह से छात्रों को लम्बा इंतजार करना पड़ा लेकिन अब इस इंतजार की गड़िया ख़त्म हो चुकी हे वही मेरिट में आए छात्रों से भी बिहार बोर्ड के अधिकारियो ने विडिओ कॉन्फ्रेसिंग के जरिये बात की व उनको बधाई दी।
बिहार बोर्ड के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/matric-intermediate-results पर देख सकते हे वही बोर्ड ने भी सभी छात्रों को नतीजे अपने मोबाइल पर देखने की अपील की हे। जो छात्र 75 % अंक लाए हे व किसी एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके उन्हें 10 अंको की बढ़त मिलेगी जिसकी वजह से उन्हें उत्तीर्ण माना जाएगा यह फैसला बिहार बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से छात्रों में तनाव काम करने के लिए लिया गया हे। इससे पहले 12वी कक्षा के नतीजे पूर्व में ही घोषित किये जा चुके हे। परीक्षा में हो रही नक़ल रोकने के बाद बिहार बोर्ड ने नए कड़े कदम उठाए थे जिसके तहत प्री प्रिंटेड आंसर बुक इस्तेमाल की गयी थी व ओएमआर शीट तकनीक का प्रयोग किया गया था जिसमे छात्रों की जानकारी व उनके फोटो पहले से ही अंकित होते हे।
बिहार बोर्ड के नतीजे BSEB की आधिकारिक वेबसाइट http://biharboardonline.bihar.gov.in/matric-intermediate-results पर देख सकते हे वही बोर्ड ने भी सभी छात्रों को नतीजे अपने मोबाइल पर देखने की अपील की हे। जो छात्र 75 % अंक लाए हे व किसी एक विषय में उत्तीर्ण नहीं हो सके उन्हें 10 अंको की बढ़त मिलेगी जिसकी वजह से उन्हें उत्तीर्ण माना जाएगा यह फैसला बिहार बोर्ड ने कोरोना वायरस की वजह से छात्रों में तनाव काम करने के लिए लिया गया हे। इससे पहले 12वी कक्षा के नतीजे पूर्व में ही घोषित किये जा चुके हे। परीक्षा में हो रही नक़ल रोकने के बाद बिहार बोर्ड ने नए कड़े कदम उठाए थे जिसके तहत प्री प्रिंटेड आंसर बुक इस्तेमाल की गयी थी व ओएमआर शीट तकनीक का प्रयोग किया गया था जिसमे छात्रों की जानकारी व उनके फोटो पहले से ही अंकित होते हे।
No comments