उदयपुर के इन क्षेत्रों में 12 जून तक बढ़ा कर्फ्यू , आदेश जारी
उदयपुर शहर में लॉक डाउन के ख़त्म होने की अटकलों के बिच जिला मजिस्ट्रेट आनंदी ने एक बार फिर कर्फ्यू को कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए बढ़ा डीया हे हालांकि शहर के अन्य क्षेत्रों में आम जनट को रहत डी गयी हे. प्रशासन की और से कर्फ्यू क्षेत्र में आने वाले लोगो से इसकी पालना करने की अपील की गयी हे.
जिला मजिस्ट्रेट के आदेश के अनुसार पुलिस थाना क्षेत्र गंटाघर के अंतर्गत हेलावाडी, कांजी का हाटा (गली नंबर 2), रावजी का हाटा, कानोड़ की हवेली, छोटा कुम्हार वाडा, पिपलेश्वर महादेव की गली, गायत्रिमार्ग व सूरजपोल थाना क्षेत्र के कांजी का हाटा (गली नंबर 1), नाइयो की तलाई, खेरदीवाड़ा, नायकवाड़ी, कुम्हारवाड़ा, जोगीवाड़ा, कोलीवाड़ा, नाड़ाखेड़ा, मुखर्जी चॉक (सब्जी मंडी), भट्नागरो का मोहल्ला तथा पुलिस थाना क्षेत्र धानमंडी के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र माहेश्वरियों की सेहरी (रामनारायण अग्रवाल परिवार), धिम्बर भोईवाड़ा, होली चौक, मंडी की नाल, तीज का चॉक ( सब्जी मंडी ) आदि क्षेत्रों में दंड प्रकिर्या सहिंता 1973 की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू करने के आदेश जारी किये हे.
No comments