विशेषज्ञों ने कहा की 15-15 लाख की तरह ही हे यह राहत पैकज
कोरोना संकट के बिच जब लोगो ने पीएम केयर फण्ड पर सवाल पूछना शुरू किया तो आनन् फानन में देश के प्रधानमंत्री ने भारत के लोगो को सम्बोधित करते हुए आत्म निर्भर भारत योजना की शुरुआत करते हुए २० लाख करोड़ रूपए के राहत पैकेज की घोषणा की हे जिसके बाद से देश की मीडिया के एक बड़े भाग के द्वारा यह खबर लगातार चलाई जा रही हे ।
जिसपर विशेषज्ञों का कहना हे की गोदी मिडिया ठीक वैसे ही इसके फायदे बता रही हे जिस प्रकार उन्होंने २००० के नोट में चीप होने की खबर बताई थी । विशेषज्ञों के अनुसार इस पैकज में नई व पुरानी घोषणाए मिलकार २० लाख करोड़ का आंकड़ा बताया गया हे जबकि वित्त मंत्री के द्वारा १२ लाख करोड़ की घोषणा पहले ही की जा चुकी हे एवं इस पैकज का भारत की जनता को सीधा लाभ नहीं मिलने वाला एक तरह से कहे तो यह देश के डुब रहे बैंको के लिए जरूर राहत पैकज हे जो आम लोगो को लोन के रूप में यह पैसा देकर ब्याज कमाएगा । कई लोगो ने तो इस पैकज की तुलना मोदी जी के द्वारा खाते में पंद्रह लाख रूपए देने वाले जुमले से कर दी हे ।
विशेषज्ञों ने कहा की प्रधानमंत्री को अपने सम्बोधन में सीधे मदद , सड़को पर पेडल चलकर अपने घर जाते मजदूरों, प्रवासी मजदूरों और माध्यम वर्गीय परिवार के साथ साथ छोटे छोटे उधोय्ग करने वाले लोगो पर बात करनी चाहिए थी परन्तु इसमें वह नाकाम रहे हे जिसका उन्हें जनता के द्वारा जवाब जरूर दिया जाएगा ।
जिसपर विशेषज्ञों का कहना हे की गोदी मिडिया ठीक वैसे ही इसके फायदे बता रही हे जिस प्रकार उन्होंने २००० के नोट में चीप होने की खबर बताई थी । विशेषज्ञों के अनुसार इस पैकज में नई व पुरानी घोषणाए मिलकार २० लाख करोड़ का आंकड़ा बताया गया हे जबकि वित्त मंत्री के द्वारा १२ लाख करोड़ की घोषणा पहले ही की जा चुकी हे एवं इस पैकज का भारत की जनता को सीधा लाभ नहीं मिलने वाला एक तरह से कहे तो यह देश के डुब रहे बैंको के लिए जरूर राहत पैकज हे जो आम लोगो को लोन के रूप में यह पैसा देकर ब्याज कमाएगा । कई लोगो ने तो इस पैकज की तुलना मोदी जी के द्वारा खाते में पंद्रह लाख रूपए देने वाले जुमले से कर दी हे ।
विशेषज्ञों ने कहा की प्रधानमंत्री को अपने सम्बोधन में सीधे मदद , सड़को पर पेडल चलकर अपने घर जाते मजदूरों, प्रवासी मजदूरों और माध्यम वर्गीय परिवार के साथ साथ छोटे छोटे उधोय्ग करने वाले लोगो पर बात करनी चाहिए थी परन्तु इसमें वह नाकाम रहे हे जिसका उन्हें जनता के द्वारा जवाब जरूर दिया जाएगा ।
No comments