1948 जंग के हीरो ब्रिगेडियर मुहम्मद उस्मान की जिंदगी पर बनेगी फिल्म
बॉलीवुड में बायोपिक फिल्म बनाने का दोर लगातार जारी हे इसमें नया नाम ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान का हे जिन पर टीपू सुलतान के नाम से मशहूर फिल्म अभिनेता संजय खान जल्द फिल्म बनाने वाले हे इस फिल्म के जरिये वह अपने बेटे जायद खान को फिर से बॉलीवुड में लांच करने वाले हे इस फिल्म में जायद खान के जीजाजी ऋतिक रोशन भी अहम् किरदार निभा सकते हे.
कौन हे मुहम्मद उस्मान
मुहम्मद उस्मान का जन्म उत्तरप्रदेश के छोटे से गाँव बीबीपुर में हुआ था उनके पिता फारूक खान एक पुलिस अधिकारी थे मात्र 20 साल की उम्र में मोहम्मद उस्मान का चयन रॉयल मिल्ट्री अकेडमी में हो गया था उस समय देश में केवल 10 नोजवानो को ही इसमें चयन मिलता था. इसके बाद मुहम्मद उस्मान ने वर्ल्ड वॉर व कई जंगो में हिस्सा लिया अपनी बहादुरी के दम पर वह बिग्रेडियर बन चुके थे हलाकि जब हिन्दुस्तान का बटवारा हुआ तब उन्हें जिन्ना के द्वारा पाकिस्तान के आर्मी चीफ बनाने जैसे कई प्रलोभन दिए गए पर उन्होंने अपनी मातृभूमि की सेवा करने की थान ली थी, वर्ष 1948 में जब पाकिस्तानी सेना ने कश्मीर पर हमला किया तो पाकिस्तानी सेना को खदेड़ने की जिम्मेदारी मुहम्मद उस्मान को सोपि गयी जिसे उन्होंने बखूबी निभाते हुए पाकिस्तानी सेना को भागने पर मजबूर कर दिया व उसके कब्ज़े से कश्मीर को भी आज़ाद करा दिया.
इस युद्ध में पाकिस्तानी सेना के 900 जवानो को मोत के गाट उतारने के बाद उस्मान भी शहीद हो गए थे जिनके जनाजे में भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू भी शामिल हुए थे और उनकी बहादुरी के कारण उनको मरणोपरांत महावीर चक्र से भी नवाज़ा गया.
इस फिल्म के बनने की घोषणा के बाद से बॉलीवुड के गलियारों में इस फिल्म से जुड़ने को लेकर कई कलाकार व प्रोडूसर लाइन में खड़े हे सब कुछ ठीक रहा तो जनवरी 2021 में यह फिल्म रिलीज हो सकती हे.
No comments