गालवान नदी पर चीनी सेनिको ने गाड़े तम्बू,लद्दाख सिमा पर हालात 1962 की जंग जैसे
चीनी सेना अपनी चोरी और सीनाजोरी की आदत से बाज़ नहीं आ रही हे जब से कोरोना वायरस की वजह से चीन पर अंतर्राष्ट्रीय दबाव बनाया जा रहा हे तभी से चीन भारत की सीमाओं में घुस कर भारतीय सेनिको पर हमला कर रहा हे अब तो हालात यहाँ तक बढ़ गए हे की चीनी सेना ने भारतीय गालवान नदी के तट पर तम्बू गाड़ कर अस्थाई डेरा बना दिया हे, जिससे यह कयास लगाए जा रहे हे की चीन दुनिया का ध्यान कोरोना वायरस से हटा कर इस और खींचना चाहता हे ।
2017 में हुए डोकलाम विवाद के बाद पहली बार हे जब भारत चीन सिमा पर इस तरीके से तनाव बढ़ा हे जिसके बाद दोनों देशो ने सिमा पर सेना की तादात बढ़ा दी हे। चीन ने भारतीय सेना पर गलवा घाटी में अवैध डिफ़ेंसिंग फेसिलिटी बनाने का आरोप लगाया हे वही भारत की और से चीन पर आरोप लगाया गया हे की चीनी सेनिको ने अपने टेंट वह लगाए हे जहा भारतीय सेनिको के द्वारा रोज़ पेट्रोलिंग की जाती हे।
वही चीनी सुरक्षा एक्सपर्ट ने मीडिया में दिए बयान में धमकी दी हे की अगर भारत सिमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश करेगा तो उसे इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे। गालवान नदी के तट पर चीनी सेनीको ने 80 से ज्यादा तम्बू लगाए हे , चीन ने पहले भी इसी तरह से कई विवादित जगह पर तम्बू लगा कर वहा निर्माण कार्य शुरू करके उन जगह पर कब्ज़ा कर चूका हे , गलवा घाटी वही इलाका हे जहा 1962 की जंग में अहम् भूमिका रही थी।
वही चीनी सुरक्षा एक्सपर्ट ने मीडिया में दिए बयान में धमकी दी हे की अगर भारत सिमा पर तनाव बढ़ाने की कोशिश करेगा तो उसे इसके घातक परिणाम भुगतने होंगे। गालवान नदी के तट पर चीनी सेनीको ने 80 से ज्यादा तम्बू लगाए हे , चीन ने पहले भी इसी तरह से कई विवादित जगह पर तम्बू लगा कर वहा निर्माण कार्य शुरू करके उन जगह पर कब्ज़ा कर चूका हे , गलवा घाटी वही इलाका हे जहा 1962 की जंग में अहम् भूमिका रही थी।
No comments