TRAVEL GUIDES

Breaking News

2 सप्ताह के लिए और बढ़ाया जाएगा लॉक डाउन 4.0, यह होगी रूप रेखा

कोरोना वायरस की वजह से सम्पूर्ण देश में जो लॉक डाउन लगाया गया था आज उसकी समाप्ति का आखरी दिन हे जिस पर चर्चा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से अपने अपने राज्य में मौजूदा हालत देखते हुए लॉक डाउन कोबढ़ाने व ख़त्म करने के लिए सुझाव मांगे थे जिसके बाद सभी राज्यों ने रणनीति बनाकर अपने अपने सुझाव मोदी सरकार को दिए गए, जिस पर चली लम्बी बैठक के बाद आगामी लॉक डाउन के चरण 4.0 की रणनीति बनाई जा चुकी हे जिसकी आधिकारिक घोषणा कभी भी हो सकती हे । सूत्रों से पता चला हे की केंद्र सरकार लॉक डाउन को देश में 2 सप्ताह के लिए और बढ़ाने  जा रही परन्तु इसमें मिलने वाली रियायत दूसरे लॉक डाउन की तुलना में ज्यादा होगी ।



लॉक डाउन 4.0 में यह होगा प्रारूप

देश में जहा ग्रीन जॉन हे वहा लॉक डाउन पूर्ण रूप से खुल सकता हे जबकि कन्टेनमेंट जॉन में लॉक डाउन स्थाई रूप से लागू रहेगा । लॉक डाउन ४।० में हवाई यात्रा, रेल यात्रा, व बस यात्रा को सुचारु रूप से चालु किया जा सकता हे इसके साथ ही सभी छोटे दुकानदार व कारोबारियों को सशर्त छूट दी जा सकती हे व राज्य सरकार के द्वारा भेजे गए सुजावो में सबसे बड़ी मांग कोरोना के हॉटस्पॉट व जॉन को चिन्हित करने का अधीकार राज्य सरकार को दिया जा सकता हे ।


कोरोना वायरस को लेकर सख्ती कन्टेनमेंट जॉन में जारी रहेगी, सूत्रों की माने तो देश में कही भी स्कूल, कॉलेज व मॉल के साथ साथ सिनेमा घर को खोलने की अनुमति नहीं मिलेगी । कन्टेनमेंट क्षेत्रों में ऑड ईवन को लागू करते हुए दुकाने खोलने की अनुमति मिल सकती हे । वही इ कॉमर्स कम्पनियो को कन्टेनमेंट जॉन को छोड़ कर माल की डिलेवरी करने की इजाजत दी जाएगी  परन्तु इन सब के बावजूद सभी राज्यों की सीमाए बंद रहेगी / अनुमति होने पर ही जाने दिया जाएगा । इन सभी चीजों पर आखरी फैसला केंद्र सरकार लेगी जिसकी घोषणा जल्द केंद्र सरकार करेगी ।

No comments