ईद की नमाज़ पर संशय हुआ ख़त्म केंद्र सरकार ने जारी की गाइडलाइन, 31 मई तक जारी रहेगा लॉक डाउन
कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों की संख्या व राज्यों से मिले सुझाव के कारण केंद्र सरकार ने लॉक डाउन 4.0 पर चल रही अटकलों पर विराम लगाते हुए देश में 31 मई तक लॉक डाउन को जारी रखने के निर्देश दिए जिसकी गाइड लाइन कुछ इस प्रकार रहेगी.
इन पर रहेगी पाबंदी
गरेलु व इंटरनेशनल हवाई यात्रा
स्कूल कॉलेज व सभी शैक्षणिक संस्थान
मेट्रो रेल सेवा
होटल, रेस्त्रां
सभी सामजिक व राजनितिक स्थल
मंदिर, मस्जिद दरगाह के साथ साथ सभी प्राथना स्थल
सिनेमा हॉल व मॉल
स्विमिंग पूल व जिम
राज्य सरकार की आपसी सहमति से रोडवेज बसों को चलाया जा सकेगा परन्तु सशर्त इसकी इजाजत दी जाएगी देश में रेल सेवा को पहले ही आंशिक रूप से शुरू कर दिया गया हे, लॉक डाउन के नए प्रारूप में जॉन को 3 की जगह 5 हिस्सों में बांटा जाएगा वही रेस्टोरेंट को होम डिलेवरी की इजाजत दी गई हे. पंजाब व महाराष्ट्र सरकार ने पहले ही लॉक डाउन को 31 मई तक बढ़ाने के आदेश दे दिए थे जिसके बाद केंद्र ने भी देश के 30 शहरो में लॉक डाउन को सख्ती से जारी करने के आदेश दे दिए हे.
देश में मुस्लिम समुदाय के लिए सबसे पवित्र महीना रमजान चल रहा हे जिसकी वजह से यह कयास लगाए जा रहे थे की देश में ईद की नमाज़ में छूट दी जाएगी या नहीं परन्तु केंद्र सरकार ने आम नागरिको के स्वास्थ के साथ कोई भी समजोता नहीं करते हुए धार्मिक स्थलों पर पूर्णतया पाबंदी लगाईं हे जिसकी वजह से देश में ईद की नमाज़ के साथ साथ अन्य किसी भी प्रकार के आयोजन नहीं हो पाएंगे.
No comments