शहर में कुल संख्या हुई 343, इन इलाको में मिले हे कोरोना संक्रमित
राजस्थान के उदयपुर जिले में अलग अलग इलाको से लिए गए सेम्पल की सुबह रिपोर्ट आए चुकी हे शहर के सी एच एम् ओ दिनेश खराड़ी ने बताया की जिस गति से शहर में नए आकड़े बढ़ रहे हे उससे प्रशासन परेशान तो हे ही साथ ही उस पर कड़ी नज़र बनाए रखे हुए एवं इसे रोकने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही हे हे ।
शहर में ताजा मिली रिपोर्ट के अनुसार 18 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हे जिसके बाद आंकड़ा 343 पर पहुंच चूका हे आपको बतादे की अम्बावघर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6, बेदला 2,GMCH 2 ,हेलावाड़ी 1, सेक्टर 14 में 1, फतेहपुरा 1, भोपालपुरा 1,भूपालवाड़ी बड़ी 1 व माछला मगरा में भी 1 मरीज पोसिटिव पाया गया हे । इस सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया हे ।
शहर में ताजा मिली रिपोर्ट के अनुसार 18 नए कोरोना वायरस के संक्रमित मरीज मिले हे जिसके बाद आंकड़ा 343 पर पहुंच चूका हे आपको बतादे की अम्बावघर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 6, बेदला 2,GMCH 2 ,हेलावाड़ी 1, सेक्टर 14 में 1, फतेहपुरा 1, भोपालपुरा 1,भूपालवाड़ी बड़ी 1 व माछला मगरा में भी 1 मरीज पोसिटिव पाया गया हे । इस सभी क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया गया हे ।
No comments