बास्केट बॉल खिलाड़ी माइकल जॉर्डन के यह जूते 4 करोड 25 लाख में हुए नीलाम
अमेरिकी बास्केट बाल के महान खिलाड़ियो में से एक माइकल जॉर्डन के द्वारा खेले गए एक मैच में पहने हुए जूते ( स्नीकर्स ) की रविवार को एक नीलामी घर के द्वारा बोली लगाईं गयी जिसमे उनके द्वारा पहने गए इन जूतों की कीमत रिकॉर्ड $560,000 की बोली लगी । यह कीमत नीलामी घर द्वारा जितनी सोची गयी थी उसकी चार गुना ज्यादा हे।
न्यूयोर्क के नीलामी घर ने इसकी अनुमानित कीमत $100,000 से $150,000. के बिच आंकी थी। यह जूते नीलामी के लिए जॉर्डन संग्रहालय की और से दिए गए थे, एक स्पोर्ट चैनल ईएसपीएन की वेब सीरीज "द लास्ट डांस" डॉक्यूमेंट्री की वजह से माइकल जॉर्डन के इन जूतों को काफी लोकप्रियता मिली थी नीलामी में मिली रकम को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा हे। हालाँकि माइकल जॉर्डन की लोकप्रियता ही इसकी वजह हे इन जूतों पर माइकल जॉर्डन के हस्ताक्षर भी थे जिसकी वजह से इसकी यह कीमत मिली हे।
न्यूयोर्क के नीलामी घर ने इसकी अनुमानित कीमत $100,000 से $150,000. के बिच आंकी थी। यह जूते नीलामी के लिए जॉर्डन संग्रहालय की और से दिए गए थे, एक स्पोर्ट चैनल ईएसपीएन की वेब सीरीज "द लास्ट डांस" डॉक्यूमेंट्री की वजह से माइकल जॉर्डन के इन जूतों को काफी लोकप्रियता मिली थी नीलामी में मिली रकम को इससे भी जोड़ कर देखा जा रहा हे। हालाँकि माइकल जॉर्डन की लोकप्रियता ही इसकी वजह हे इन जूतों पर माइकल जॉर्डन के हस्ताक्षर भी थे जिसकी वजह से इसकी यह कीमत मिली हे।
No comments