इटली की महिला ने ड्रा में जीती करीब 8 करोड़ की पिकासो पेंटिंग
इटली की महिला जो की पेशे से चार्टेड अकाउंटेंट हे उसने कभी जिंदगी में नहीं सोचा था की उसकी किस्मत रातोरात बदल जाएगी,ऐसी कई खबरे हमको सुनने में मिलती हे जिसमे रातो रात नसीब बदलने की बात कही जाती हे उसी का ताजा उदहारण हे इटली की यह महिला जो की सिर्फ एक रात में ही लगभग 8 करोड़ रूपए की मालकिन बन गयी महिला ने 8 करोड़ की रकम वाली पेंटिंग एक इलक्ट्रोनिक ड्रा में जीती हे।
महिला से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी में आज तक कुछ भी नहीं जीता था पर उनके बेटे ने कुछ दिन पहले एक लकी ड्रा के 2 टिकट करीब 200 यूरो में ख़रीदे थे जिनमे से एक उसने मुझे दिया और भगवान् की दया से मेरा नंबर खुल गया जिससे में बहुत खुश हु, इनाम में महिला को करीब 8 करोड़ की कीमत वाली पिकासो की पेंटिंग मिले हे जिसे उन्होंने अपने मेहमान कक्ष में सजाया हे । यह पेंटिंग अरबपति डेविड नाह्मद ने एक संस्था को चैरिटी के लिए दी थी जिसकी वजह से संस्था ने इस ड्रा के कुल 51140 टिकट बेचे थे जिससे संस्था को भी करीब 42 करोड़ रूपए प्राप्त हुए। महान पेंटर पिकासो ने यह पेंटिंग वर्ष 1921 में बनाई थी।
महिला से हुई बातचीत में उन्होंने बताया की उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी में आज तक कुछ भी नहीं जीता था पर उनके बेटे ने कुछ दिन पहले एक लकी ड्रा के 2 टिकट करीब 200 यूरो में ख़रीदे थे जिनमे से एक उसने मुझे दिया और भगवान् की दया से मेरा नंबर खुल गया जिससे में बहुत खुश हु, इनाम में महिला को करीब 8 करोड़ की कीमत वाली पिकासो की पेंटिंग मिले हे जिसे उन्होंने अपने मेहमान कक्ष में सजाया हे । यह पेंटिंग अरबपति डेविड नाह्मद ने एक संस्था को चैरिटी के लिए दी थी जिसकी वजह से संस्था ने इस ड्रा के कुल 51140 टिकट बेचे थे जिससे संस्था को भी करीब 42 करोड़ रूपए प्राप्त हुए। महान पेंटर पिकासो ने यह पेंटिंग वर्ष 1921 में बनाई थी।
No comments