TRAVEL GUIDES

Breaking News

देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 90 हजार के पार, यह हे देश व दुंनिया की ताज़ा रिपोर्ट

ताज़ा मिली रिपोर्ट के अनुसार देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 90,928 के पार पहुँच चूका हे देश में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालो की संख्या 2872 हॉ चुकी हे , वही पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस ने देश में अपना सबसे ज्यादा असर दिखाया हे जिसकी वजह से रिकॉर्ड एक दिन में सबसे ज्यादा 4987 मामले सामने आए वही मरने वालो की संख्या 120 हो गयी हे । अभी तक 34109 मरीज ठीक हो चुके हे वही देश में रिकवरी रेट करीब 38% की हे । बढ़ते आंकड़ों की संख्या में देश ने चाइना व पेरू जैसे देशो को पीछे छोड़ते हुए दुनिया में 11वे स्थान  पर जगह पायी हे ।



वही देश में बढ़ते असर को देखते हुए लॉक डाउन ३१ मई तक तक बढ़ा दिया हे लेकिन लॉक डाउन के इस चरण में रियायते ज्यादा होगी । दुनिया में अब तक कोरोना वायरस के कुल मरीजों की संख्या 4,744,515 हे जबकि कुल 313,713 लोग अपनी जान गवा चुके हे । राहत  की खबर यह हे की 1,826,621 मरीज   इस बीमारी से लड़ कर पूरी तरह ठीक हो चुके हे ।

No comments