क़तर व कुवैत में मास्क नहीं पहनने पर बंद कड़े कानून होगी जेल
पुरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से लॉक डाउन हे ऐसा कोई भी देश नहीं जहा कोरोना वायरस फैला हो और अपने कहर से लोगो की जान न ली हो इससे बचाव के लिए सभी देश एंटीडोट वेक्सीन बनाने में जुटे हे ताकि इस बीमारी को जड़ से ख़त्म किया जा सके परन्तु दुनिया में कई देश इसके असर को काम करने व इसे फैलने से बचने के लिए कड़े कानून बना रहे जिससे आम लोगो में एक दूसरे से यह संक्रमण न फैले.
मुस्लिम राष्ट्र क़तर व कुवैत अपने कड़े कानून को लेकर हमेशा दुनिया भर में चर्चित रहे हे हे कोरोना काल के बिच यहाँ के प्रशासन ने नया कानून बनाया हे जिसके तहत क़तर में मास्क नहीं पहनने पर 3 साल की जेल व 41 लाख का जुर्माना लग सकता हे वही कुवैत में 3 महीने की जेल व 12 लाख के जुर्माने का प्रवधान रखा गया हे यह जानकारी वहा के आधिकारिक अधिकारी द्वारा मिडिया के साथ साजा की गयी हे.
No comments