TRAVEL GUIDES

Breaking News

जानिये इस्लाम के सबसे पवित्र शहर मक्का में शिवलिंग होने का सच

हिन्दुस्तान में काफी समय से तीन अलग अलग तस्वीर बता कर यह दावा किया जाता हे की मुसलमानो के सबसे पवित्र शहर मक्का में शिविंग मौजूद हे परन्तु आज हम आपके लिए पूरी पड़ताल करने के बाद एक दम सही व सटीक जानकारी लेकर आए हे जिसके बाद आपके दिल में किसी भी प्रकार की शंका नहीं रहेगी ।



खाना इ काबा में शिवलिंग होने के सच

आपको बता दे की सबसे पहला दावा मक्का के काबा को लेकर किया जाता रहा हे क्यों की वह हमेशा बंद रहता हे तथा उसकी आकृति किसी कमरे की तरह हे तो कई लोग इस पर यह अटकले लगाते हे की अंदर एक शिवलिंग हे जिसकी पूजा मुस्लिम हज के दौरान करते हे , परन्तु वह के बादशाह प्रिन्स सलमान ने काबा के अंदर का अपने नमाज़ पड़ते हुए का एक फोटो अपलोड किया था जिसके बाद से इन अटकलों पर विराम लग गया हे ।


‎ अल  - जमरात को शिवलिंग मानने की मिथ 

कुछ लोगो का कहना हे की मक्का में जो अल जमरात हे वही असली शिवलिंग हे क्यों की उसकी आकृति भी शिवलिंग से मेल खाती परन्तु आपको बतादे की इस्लामिक मान्यताओं के अनुसार जब अल्लाह ने हजरत इब्राहिम को अपनी सबसे प्यारी चीज को कुर्बान करने के लिए कहा तब हजरत इब्राहिम ने अपने निकाह के कई सालो बाद हुए बेटे को क़ुर्बान करने का फैसला लिया और जब वह अपने बेटे को क़ुर्बान करने के लिए जा रहे थे तभी शैतान ने उन्हें रोका और समझाया यह बीटा तुम्हारे बुढ़ापे का सहारा हे इसे मत क़ुर्बान करो और मार्ग से भड़काने की कोशिस की जिसके बाद इब्राहिम ने उस शैतान को ३ पत्थर मारे और अपनी आँख पर पट्टी बाँध कर बेटे को क़ुर्बान कर दिया लेकिन जब उन्होंने पट्टी खोली तो उनका बेटा सही सलामत खड़ा था और जन्नत के एक फ़रिश्ते के द्वारा लाए गए भेड़ की क़ुर्बान दी गयी हे " इसीलिए हज के पांचवे दिन सभी लोग इस परम्परा को निभाते हुए जमरातको पत्थर मारते हे जिसे शैतान का खम्भा (DEVIL STONE) भी कहा जाता हे तो यह भी शिवलिंग होने का केवल मिथ ही साबित होता हे । 



अल - अस्वद  ब्लैक स्टोन को शिवलिंग मानने का मिथ 

काबा के एक कोने में इस्लाम के आखरी नबी व इस्लाम के अलग अलग कबीलो के सरदार ने जन्नत से आए एक पत्थर को लगाया था जिसे अल - अस्वद या  ब्लैक स्टोन  कहा जाता हे जिसकी न तो आकृति शिवलिंग से मेल खाती हे न ही कोई मान्यता आपको बता दे की अरब के मक्का शहर में न तो किसी गैर मुस्लिम को जाने की अनुमति हे न ही वह कोई मंदिर हे मक्का में स्थित खाना इ काबा को अल्लाह का घर भी कहा जाता हे इसलिए मुस्लिम समुदाय के सबसे पवित्र शहर के रूप में मक्का शहर को जाना जाता हे ।



आपको यह पोस्ट किसी लगी कृपया हमे कमेंट करके जरूर बताए व अपने मित्रो व परिवार जान के साथ शेयर करना न भूले ।


No comments