नेपाल के प्रधान मंत्री ने कहा चीन नहीं भारत ने फैलाया दुनिया में कोरोना वायरस
नेपाल लगातार भारत विरोधी गतिविधियो व बयानबाजी से बाज नहीं आ रहा हे जबकि उसकी अर्थवयवस्था में भारत का अहम् योगदान हे पहले विवादित नक़्शे को जिसमे भारत के तीन इलाके को अपना बताते हुए सदन में पास करना फिर अब कोरोना वायरस को पूरी दुनिया में फैलाने जैसे गंभीर आरोप लगा रहा हे.
आपको बतादे की नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने नेपाली संसद को सम्बोधित करते हुए कहा की दुनिया में 49 लाख लोगो को कोरोना वायरस जैसी गंभीर बिमारी फैलाने वाला चीन नहीं बल्कि भारत देश हे जिसके बाद एक एक राजनितिक जगत में इस विवादास्पक बयान को लेकर मामला गरमा गया विशेषज्ञों ने कहा की नेपाल चीन की भाषा बोल रहा हे दरअसल जब से देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने उत्तराखंड और धारचूला को जोड़ने वाली सड़क का उध्गाटन किया तभी से नेपाल के बोल भारत विरोधी हो गए हे यह सड़क ट्राई जंक्शन ( नेपाल भारत व चीन ) की सिमा के पास बनाई गयी हे.
जबकि नेपाल को भारत शुरू से ही मदद करता आया हे, नेपाल को कोरोना वायरस से लड़ने केलिए भारत ने 30000 पीसीआर टेस्ट किट व मेडिकल उपकरण मदद के तोर पर दिए हे जिसका खुलासा नेपाल के विदेश मंत्री प्रदीप कुमार गयावाल ने अपने ट्वविटर पर ट्वीट करते हुए किया. इन सब मदद के बाद भी नेपाल के कड़वे बोल लगातार जारी हे.
No comments