TRAVEL GUIDES

Breaking News

बीजेपी पार्षदो ने किया राशन घोटाला, गरीबो का हक़ मारकर भर रहे थे जेब

देश में कोरोना महामारी की वजह से लॉक डाउन लगा हुआ हे गरीब व दिहाड़ी करने वाले मजदूरों को 2 वक़्त के खाने के लिए पूर्णतया दानवीरो और प्रशासन के उप्पर आश्रित रहना पर रहा हे परन्तु कुछ नेता ऐसे हे जो कोरोना संकट में भी आम लोगो के पेट की आग बजाने की बजाय उनके हक़ मारने में जुटे हुए हे.

उदयपुर शहर बीजेपी विधायक गुलाब चाँद कटारिया के नेतृत्व में विधायक कोटे के तहत गरीबो को राशन वितरित करने के लिए एक कमेटी का गठन किया गया था जिसमे शहर के 4 पार्षद व कुछ कार्यकर्ताओ को राशन बाटने की जिम्मेदारी दी गयी थी परन्तु पार्षदों ने गरीबो का हक़ मारकर अपनी जेब भरने का मौका यहाँ भी नहीं छोड़ा. इसका पर्दाफाश करने वाले बीजेपी के ही एक पार्षद  संजय भक्तानि को जब किट पर शक हुआ तब उन्होंने इसकी जांच की जिसमे दो तरह की डाल के पैकेट में वजन कम निकला यूथ कांग्रेस अध्यक्ष हिमांशु चौधरी व विधानसभा अध्यक्ष रवि सुखवाल ने मामले  की जांच की तो पाया गया की नगर निगम के द्वारा राशन की जो कीमत दी हुई थी वो होलसेल मूल्य से भी कही ज्यादा हे  इस पुरे मामले पर निगम व प्रशासन के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी हे जबकि इसका वीडियो पुरे शहर में वायरल हो गया हे. 


ना जाने देश में कितने ऐसे नेताओ ने गरीबो का हक़ खाकर अपनी जेब भरी होगी कोरोना काल में देश में कोरोना से भी बड़ी बिमारी भ्र्ष्टाचार की सामने आ रही हे परन्तु कोई भी इस पर कार्यवाही करने से कतरा रहे. देश में अगर ऐसे ही भ्र्ष्टाचार होता रहा तो वह दिन दूर नहीं जब कोरोना से ज्यादा मोत भुखमरी की वजह से होगी.   

No comments