कोरोना पॉजिटिव महिला हॉस्पिटल से भाग कर पहुंची कांजी का हाटा, मची अफरा तफरी
शहर में पिछले कुछ दिनों से कोरोना पजिटिव मिलने की दर में भारी गिरवाट आई हे जिसको देखते हुए कलेक्टर की और से नए आदेश जारी किये गए हे जिनमें कई इलाको को कन्टेंटमेंट जॉन से हटा दिया गया हे वही प्रशासन की और से बड़ी लापरवाही सामने आई हे.
सूत्रों के अनुसार कांजी का हाटा निवासी महिला जो कुछ दिन पहले ही पॉजिटिव पाई गई थी वह एमबी चिकित्सालय में भर्ती थी लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से वह एमबी हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिटी विंग के कर्मचारियो को चकमा देकर हॉस्पिटल से भाग निकली व अपने घर कांजी का हाटा जा पहुंची अस्पताल प्रशासन को इसकी भनक करीब 2 घंटे बाद लगी जिसके बाद भट्नागरो के मोहल्ले के निवासियों ने प्रशासन को खबर दी जिसपर अस्पताल स्टाफ ने तुरंत कार्यवाही करते हुए महिला को एम्बुलेंस के माध्यम से फिर से अस्पताल में भर्ती करवाया हे व अगली बार ऐसा करने पर उचित कार्यवाही की हिदायत दी गयी हे. इससे पहले भी कई संदिग्ध उदयपुर से जयपुर पहुँच गए थे भयंकर महामारी के बिच प्रशासन की ऐसी लापरवाही शहरवासियो के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती हे.
No comments