TRAVEL GUIDES

Breaking News

मोदी को देश का नेतृत्व करना चाहिए न की छुपना : राहुल गांधी

देशव्यापी लॉक डाउन के बिच राहुल गांधी ने मीडिया को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये पिछले एक महीने में चौथी बार सम्बोधित किया गया हे जिसमे उन्होंने केंद्र सरकार व प्रधान मंत्री मोदी की कोरोना नीतियों पर कई सवाल उठाए हे ,राहुल गांधी के अनुसार देश में लगाया  गया लॉक डाउन प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के कारण सफल नहीं हो सका हे जिसका सारा भार सर्कार पर तो पड़ेगा ही लेकिन सबसे ज्यादा नुकसान गरीब जनता को उठाना पद रहा हे।

राहुल गांधी ने बताया की पीएम मोदी व उनके सलाहकारों ने कहा था की मई के आखिर तक देश में कोरोना वायरस का असर घटेगा लेकिन यह निरंतर बढ़ रहा हे पहले प्रधानमंत्री मोदी जनता के सामने आकर उनका नेतृत्व कर रहे थे लेकिन जब इस बिमारी पर काबू न पाया जा सका व लॉक डाउन के असफल होने के आसार दिख रहे हे तो मोदी खुद जनता के सामने आने से बच रहे हे  देश में जब कोरोंना मरीजों की संख्या कम थी तब सख्ती से लॉक डाउन का पालन कराया गया था लेकिन जब इसके मरीज मिलने की रफ़्तार दोगुना हो चुकी हे तो सरकार लॉक डाउन खोल रही हे जिससे सरकार पर सवाल खड़े होना जरुरी हे।

लद्दाख मसले पर सरकार सच छुपा रही हे

लॉक डाउन के बिच लद्दाख में चल रहे भारत चीन विवाद पर सरकार के स्पष्ट जवाब नहीं देने पर भी राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को आड़े हाथ लिया हे उनके मुताबिक सरकार को देशवासियो तक सही जानकारी पहुचानी चाहिए की चीनी सेना व नेपाल के साथ कब क्या हुआ यह जानना देश की जनता का अधिकार हे जिसपे सरकार पारदर्शिता नहीं बरत रही हे। 

No comments