TRAVEL GUIDES

Breaking News

महाराष्ट्र पर बरसा कोरोना का कहर,ताजा आंकड़े जानकार हो जाएंगे आप हैरान

चीन में बनने वाला  कोरोना वायरस जब वहा तबाही मचा रहा था तब किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा की यह भारत देश के महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कहर दिखाएगा जिससे आम जान के साथ साथ  फ्रंट लाइन वॉरियर  कहे जाने वाले और हर समय अपनी जान जोखिम में डालकर महाराष्ट्रा की हिफाज़त करने वालो को भी अपने प्रकोप से की चपेट में लेगा।


ताजा मिली जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र में अभी तक कुल कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 37000 से पार हो चूका हे वही पिछले 24 घंटो में 2000 से ज्यादा मरीज सामने आए हे यह आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा हे, वही 76 मरीजों की मौत भी पिछले 24 घंटे में हो चुकी हे 76 मरीजों में से 45 मुंबई के ही  रहने वाले थे। आपको बतादे की महाराष्ट्र में मिले आंकड़े देश के कुल 45% हे। महाराष्ट्र में अभी तक कुल 1332 पुलिस कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हे जिसके बाद बाकी बची पुलिस फोर्स के उप्पर भार ज्यादा बढ़ गया हे हालांकि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के द्वारा केंद्र से पहले ही २० बटालियन भेजने की मांग की हे। 

No comments