शहर के केंद्रीय कारागृह ने मिला कोरोना संक्रमित,13 नए मामले आए सामने
उदयपुर में कोरोना संक्रमण का कहर जारी वही उदयपुर के केंद्रीय कारागृह में भी संक्रमित की पुष्टि हुई हे कैदी चित्तोड़ घर के लोरेना गांव का निवासी हे जिसको सूरज पोल थाना पुलिस के द्वारा आई टी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया था जिसे कोर्ट में पेश किया गया और पेश करने के बाद सैंपल भी लिए गए थे, सैंपल की रिपोर्ट आने से पहले ही कैदी को केंद्रीय कारागृह में शिफ्ट कर दिया था जिसकी रिपोर्ट अब पॉजिटिव आई हे जिससे जिसके बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया और कैदी को शिफ्ट करने की कार्यवाही शुरू कर दी गयी हे अब बैरक में मौजूद सभी केदियो के सैंपल लिए जा रहे हे ।
वही दूसरी और शहर केअलग अलग इलाको से ली गई रिपोर्ट के बाद शहर में कुल 13 नए संक्रमित मिले हे जिसके बाद शहर में कुल आंकड़ा 356 पर जा पंहुचा हे । सभी पॉजिटिव शहर के अलग अलग क्षेत्र से हे बढ़ते आंकड़ों के साथ ही कलेक्टर आनंदी जी ने शहर में सभी शिथिलताए ख़त्म करने के आदेश दिए हे ।सभी मरीज कांजी का हाटा,हॉस्पिटल स्टाफ आनंद नगर, गुड़ली मावली, रेगर कॉलोनी सूरजपोल, सामल सायरा इलाके में मिले हे ।
वही दूसरी और शहर केअलग अलग इलाको से ली गई रिपोर्ट के बाद शहर में कुल 13 नए संक्रमित मिले हे जिसके बाद शहर में कुल आंकड़ा 356 पर जा पंहुचा हे । सभी पॉजिटिव शहर के अलग अलग क्षेत्र से हे बढ़ते आंकड़ों के साथ ही कलेक्टर आनंदी जी ने शहर में सभी शिथिलताए ख़त्म करने के आदेश दिए हे ।सभी मरीज कांजी का हाटा,हॉस्पिटल स्टाफ आनंद नगर, गुड़ली मावली, रेगर कॉलोनी सूरजपोल, सामल सायरा इलाके में मिले हे ।
No comments