उदयपुर से आई बड़ी खबर, जानिये कोरोना की ताजा जानकारी
प्रदेश में एक से तीसरे स्थान पर पहुँच चुके उदयपुर जो की कोरोना का कन्टेंटमेंट जॉन बन चूका था वही से अब राहत की खबर सामने आई हे जिसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली वही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पुरे मामले पर संज्ञान लिया हे.
उदयपुर में लगतार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के आंकड़े में अब कमी आई हे शहर के सीएमएचओ दिनेश खराड़ी ने बताया की शहर में जो 420 कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे उनमे से 5 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हे वही 45 मरीजों की पहली रिपोर्ट में वह पॉजिटिव से नेगेटिव हो चुके हे
इन मरीजों की दूसरी रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इनको भी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी वही उदयपुर में अब कुल एक्टिव केस की संख्या 378 हो गयी हे, जिनमे से 157 मरीज जीबीएच अमेरिकन हॉस्पिटल बेड़वास में, पेसिफिक मेडिकल कॉलेज में 69 और एमबी चिकित्सालय में 194 मरीज भर्ती हे. इनमे बहार से आए लोगो में 30 लोगो की रिपोर्ट पॉजिटिव हे वही प्रशासन ने लोगो से लॉक डाउन 4.0 की घर में रहकर पालना करने की अपील की हे.
No comments