शरद पवार ने किया अफवाहों का खंडन, इस कारण की थी उद्धव ठाकरे से मुलाक़ात
देश में चल रही महाराष्ट्र सरकार के संकट में आने की अफवाहों का एनसीपी अध्यक्ष शरद पंवार ने पूरी तरह से खंडन कर दिया हे परन्तु फिर भी मीडिया का कुछ भाग हे जो पारदर्शिता नहीं बरतते हुए लगातार यह खबर चला रहा हे की उद्धव ठाकरे की सरकार कभी भी गिर सकती हे.
एनसीपी सुप्रीमो की उद्धव होकर से उनके घर मातोश्री पर हुई मुलाक़ात के बाद ही यह कयास लगाए जा रहे थे की सब कुछ ठीक नहीं हे पर अफवाहों को बढ़ता देख शारद पंवार ने खुद ही मीडिया को बताया की सब कुछ ठीक हे उनका उद्धव ठाकरे से मिलना महाराष्ट्र में कोरोना की स्थिति को लेकर हुआ था जिसमे उन्होंने मुख्यमंत्री को कोरोना से निपटने के लिए कुछ सुझाव भी दिए जिस पर उन्होंने अम्ल करने का भरोसा जताया हे.
राहुल गांधी ने मीडिया को बयान दिया था की महाराष्ट्र में कांग्रेस का समर्थन जरूर शिवसेना को हे परन्तु वह किसी भी फैसले में शामिल नहीं हे जिसके बाद बीजेपी ने दावा किया था की महाराष्ट्र में सब कुछ ठीक नहीं हे.इस पर भी शरद पंवार ने बात करते हुए बताया की राहुल गांधी का मतलब था की हम सभी साथी पार्टिया केवल सुझाव देते हे परन्तु मुख्यमंत्री के कार्य में कोई भी हस्तक्षेप नहीं करता हे सभी फैसले मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के ही होते हे.
No comments