TRAVEL GUIDES

Breaking News

उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री मोदी की कोरोना निति को बताया गलत

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एक वीडियो सन्देश जारी करते हुए प्रधानमंत्री मोदी के कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जो कदम उठाए हे उन पर सवाल खड़े कर दिए हे. उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री मोदी के द्वारा देश में अचानक लगाए गए लॉक डाउन व इसे अचानक खोलने के वह खिलाफ हे.
उद्धव ने कहा की प्रधानमंत्री मोदी ने देश में अचानक लोक डाउन की घोषणा करदी जिससे कई लोगो को खासी परेशानी हुई हे व अब जब इस बिमारी का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा हे तब इसे अचानक खोल देना सही नहीं होगा. उन्होंने कहा की हमे शुरू में ही पीपीटी किट , मास्क व वेंटिलेटर की  खासी कमी से जूझना पड़ा हे हमने केंद्र सरकार से राहत मांगी थी लेकिन हमे आशिंक मदद मिली  में इसको लेकर अभी किसी भी प्रकार की राजनीती नहीं करना चाहता हु पर प्रधानमंत्री को इस बारे में सोचना चाहिए महाराष्ट्र में पिछले 14 दिनों में आंकड़े बढ़ कर 2 गुना हो गए हे वही मानसून  के मौसम में ज्यादा सावधानी बरतनी होगी.   

No comments