उदयपुर में नहीं थम रहा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे हे मामले
राजस्थान के उदयपुर में कोरोना वायरस के संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा हे जिसकी वजह से प्रशासन की परेशानी लगतार बढ़ती जा रही हे हालांकि कोरोना के संक्रमित मरीज मिलने की दर में कुछ कमी आई हे परंतु ग्रामीण क्षेत्र में इसके बढ़ते असर को देखते हुए अस्पताल प्रशासन के साथ साथ जिला प्रशासन भी चिंतित हे वही इस पर लगातार नज़र बनाए हुए हे.
शहर में सरकारी आंकड़ों के मुताबिक कुल 289 कोरोना संधिग्दो के सेम्पल लिए गए थे जिनकी रिपोर्ट आ चुकी हे जिसके मुताबिक 10 संदिग्धों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई हे तो वही राहत की खबर यह रही की करीब 279 लोगो की रिपोर्ट नेगेटिव मिली हे इसके बाद शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़ कर 411 हो चूका हे यह जानकारी शहर के सी एम् एच ओ दिनेश खराड़ी के द्वारा दिया गया हे.
गोगुन्दा ( बहार से आए हुए ) 3
मल्लातलाई 3
पंचरत्न काम्प्लेक्स 1
एकलिंग पूरा 1
कांजी का होता 2
No comments