नगरपालिका पार्षद पारसमल पारख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
निम्बाहेड़ा /नगर पालिका निम्बाहेड़ा के पूर्व उपाध्यक्ष एवं वार्ड नम्बर 22 से वर्तमान भाजपा पार्षद पारसमल पारख के खिलाफ लॉक डाउन उल्लंघन एवं महा कर्फ्यू के उल्लंघन का मामला पुलिस कोतवाली निम्बाहेड़ा में दर्ज किया गया है ।
शहर कोतवाल हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि एएसआई महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर वार्ड नम्बर 22 से पार्षद पारसमल पिता चांदमल पारख निवासी होलीथड़ा निम्बाहेड़ा वगैरा द्वारा मंडी चौराहा स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोक डाउन एवं महा कर्फ्यू का उल्लंघन किया है । रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध धारा 188,269, 270/34 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है । जब समाज के पढ़े लिखे व समझदार लोग ही सरकार के आदेश का पालन न करके कोरोना वायरस से चल रही जंग में लोगो का हौसला कमजोर करेंगे तो इस लड़ाई को जितना काफी मुश्किल हो सकता हे क्यों के आम जनता के सब्र का बाँध भी कभी भी टूट सकता हे ।
शहर कोतवाल हरेंद्र सिंह सौदा ने बताया कि एएसआई महेंद्र सिंह की रिपोर्ट पर वार्ड नम्बर 22 से पार्षद पारसमल पिता चांदमल पारख निवासी होलीथड़ा निम्बाहेड़ा वगैरा द्वारा मंडी चौराहा स्थित पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की मूर्ति पर माल्यार्पण कर लोक डाउन एवं महा कर्फ्यू का उल्लंघन किया है । रिपोर्ट के आधार पर दोषियों के विरुद्ध धारा 188,269, 270/34 तथा आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है । जब समाज के पढ़े लिखे व समझदार लोग ही सरकार के आदेश का पालन न करके कोरोना वायरस से चल रही जंग में लोगो का हौसला कमजोर करेंगे तो इस लड़ाई को जितना काफी मुश्किल हो सकता हे क्यों के आम जनता के सब्र का बाँध भी कभी भी टूट सकता हे ।
No comments