TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर कलेक्टर आनंदी ने दिया बड़ा आदेश,सभी क्षेत्रों में लागू होगा

राजस्थान के उदयपुर में लगातार मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी के बाद शहर के लिए अब कलेक्टर आनंदी ने भी एक राहत भरा आदेश जारी किया हे।  आदेश के मुताबिक़ पहले जो क्षेत्र कन्टेनमेंट जॉन में तब्दील हो गए थे ( सवीना, गोवर्धन विलास, प्रतापनगर व सुखेर थाना क्षेत्र ) उनको अब कन्टेनमेंट जॉन की सुची से बहार निकाला गया हे जिसके बाद इन क्षेत्रों में अब लॉक डाउन  4.0 के ही नियम लागू होंगे जिसके तहत मिलने वाली सभी रियायते अब इन क्षेत्रों में लागू होंगी।



शहर में ताजा कोरोना पॉजिटिव मरीजों का हाल कुछ इस प्रकार हे कुल 313 संदिग्धों के सेम्पल लिए गए थे जिनमे से 300 की रिपोर्ट नेगेटिव आई हे व कुल 13 नए पॉजिटिव मिले हे जिसके बाद शहर में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 446 हो गयी हे।  इन मरीजों में 7 कांजी का हाटा, 1 मावली, 2 खेड़ी, 1 गोगुन्दा,1 एम् बी हॉस्पिटल का स्टाफ वही एक नए एरिया क्षेत्र 1 पद्मवाड़ी (गोगुन्दा) क्षेत्र के निवासी हे।

No comments