COVID 19 : ज्यादा सेनिटाइज़र के उपयोग से हो सकता कैंसर
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सेनिटाइज़र को सबसे ज्यादा उपयोगी माना जाता रहा हे जिसका उपयोग हर देश की सरकार ने भी प्राथमिकता से करने के आदेश दिए हे जिसका लोग पालन भी कर रहे हे लेकिन हाल ही हुई एक शोध में इसके चौकाने वाले नतीजे सामने आए हे जिसके कारन आपके स्वास्थ पर इसके कई बुरे नतीजे हो सकते हे.
भारत में हुई एक शोध के मुताबिक़ अगर कोई व्यक्ति सेनिटाइज़र का लगातार 50 से 60 दिन तक उपयोग करता हे तो इसमें मौजूद रसायन के कारण आपको कैंसर, लिवर, किडनी, फेफड़े सहित कई प्रकार के चर्म रोग हो सकते हे इसका उपयोग इतना घातक हो सकता हे की खुशबु वाले सेनिटाइज़र के उपयोग से गर्भवती महिलाओ व बच्चो में रोगप्रतिरोधक क्षमता भी काम हो सकती हे. यह दावा मुरैना के जिव वैज्ञानिक डॉक्टर विनायक सींह तोमर ने शोध से मिले नतीजों के बाद किया हे.
डॉक्टर विनायक के मुताबिक सेनिटाइज़र में मौजूद ट्राइकोसॅान, वेन्जाल कोनियम क्लोराइड व फैथलेट्स जैसे रसायन का लगातार प्रयोग काफी घातक नतीजे दे सकता हे.
No comments