TRAVEL GUIDES

Breaking News

LAC के नजदीकी गाँवों में हथियारों से भरे वाहन दिखे,फिर से भरोसा तोड़ सकता हे चीन

सीमा पर लगातार बढ़ रहे तनाव के बिच चीन से बड़ी खबर आई हे जिससे यह लग रहा हे की चीन फिर से 1962 वाली हरकत को दोहरा सकता हे हालांकि LAC के नजदीक भारतीय व चीनी अफसरों के बिच तनाव को कम करने के लिए बातचीत लगातार जारी हे परन्तु अभी तक सभी वार्ता बेअसर रही हे जिसके बाद अब भारत की और से सिमा पर शान्ति बनाए रखते हुए उच्य अधिकारियो की बातचीत की पेशकश की गयी हे वही चीन ने भी इस पेशकश पर हामी भरदी हे लेकिन सिमा पार से मिल रही जानकारी चीनी सेनिको के कुछ और ही मनसूबे बयान कर रही हे।
सूत्रों के अनुसार LAC के पास चीनी सिमा से 25 किलोमीटर दुरी पर चीनी सेना के सबसे अत्याधुनिक वाहनों का जमावड़ा लगा हुआ हे जो की आधुनिक हत्यारो से भरे हुए हे जिनमे तोप भी शामिल हे व लग रहा हे की चाइना बातचीत की आड़ में जंग की तैयारी पूरी कर रहा हे।  चीन के 5000 से ज्यादा सैनिक अभी भी LAC पर मौजूद हे वही भारत ने भी उतने ही सेनिको की रिसर्व फाॅर्स जो की पहाड़ी क्षेत्रों में जंग लड़ने के लिए पूरी तरह से परिपूर्ण होते हे उनकी तैनाती कर रहा हे । चीन का मकसद भारत को सिमा पर निर्माण कार्य बंद करवाने का हे जिससे वह अपने आपको सुरक्षित  महसूस कर सके क्युकी भारत की और से सुरक्षा को लेकर LAC के पास अत्याधुनिक निर्माण करवाए जा रहे हे जिससे सेना को हर संभव मदद मिल सके जो आज भी जारी हे इसी वजह से चीनी सैनिक भारतीय सिमा में घुस कर भारतीय सेनिको के साथ जडप करते हे जिसके जो की पिछले महीने पुरे लद्दाख में हुई जिसके बाद दोनों देशो के बिच तनाव बढ़ गया वही सेटेलाइट तस्वीरो में भी चीनी सेना के इलाको में भी हलचल देखि गयी थी। 

No comments