TRAVEL GUIDES

Breaking News

OLA निकालेगी 1400 कर्मचारियों को, दूसरी कम्पनियो ने भी दिए छटनी के संकेत

देश में लम्बे समय  से चल रहे कोरोना वायरस के कहर की वजह से बंद का असर आज देखने को मिला हे जब देश की सबसे बड़ी कम्पनियो में से एक ओला ने अपने 1400 कर्मचारियों को निकलने की घोषणा करदी। वही दूसरी कम्पनियो ने भी ओला के नक़्शे कदम पर चलते हुए अपनी कम्पनी में स्टाफ की छटनी करने के संकेत दिए हे।



कोरोना वायरस की वजह से देश  में पिछले कुछ समय से लॉक डाउन लगा हे जो की धीरे धीरे खुलने लगा हे परन्तु लोगो का अभी घर से बाहर निकलना पूरी तरह से बंद हे जिसके चलते ओला कम्पनी के सीईओ भावेश अग्रवाल ने बताया की कम्पनी ने अपने स्टाफ में 1400 जानो की छटनी करने का निर्णय लिया हे जिसकी जानकारी उन्हें ईमेल के जरिये दे दी जाएगी अग्रवाल ने बताया की कम्पनी का व्यवसाय पिछले २ सालो के मुकाबले 95% घट चूका हे व स्थिति अभी साफ़ नहीं हे की देश में हालत कब सामान्य होंगे।  वही uber swiggy zomato जैसी कम्पनियो ने भी घोषणा की हे की वह घटते व्यपार के कारण जल्द अपनी कम्पनियो में भी छटनी करेंगी।

देश में कोरोना वायरस की वजह से कई विशेषज्ञों ने पहले ही देश में बेरोजगारी बढ़ने की समस्या की और इशारा किया था जिसका सरकार लगातार खंडन करती आ रही थी, विशेषज्ञों ने बताया की कम्पनी ने जो आंकड़े बताए हे वह हक़ीक़त में ज्यादा हो सकते हे। 

No comments