TRAVEL GUIDES

Breaking News

गरीबो के हक़ का गेहू खा रहे थे अधिकारी,अब देना होगा 14 गुना ज्यादा मूल्य

देश सरकार द्वारा गरीबो के लिए कई योजनाए लागू की जाती हे जिनसे उनको आर्थिक स्तर पर मदद मिल सके परन्तु कुछ लालची अधिकारी ऐसे होते हे जो सिर्फ अपनी जेब भरने के लिए गरीबो का हक़ मार देते हे जिससे गरीब परिवारों पर आर्थिक संकट मंडराता रहता जिस पर अब राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने जांच करते हुए ऐसे अधिकारियो को सबक सीखाने की ठान ली हे जिससे अब अधिकारियो की जेब पर 14 गुना असर पड़ेगा.
 राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जाने वाली खाध सुरक्षा योजना  का कुछ अधिकारी व शिक्षक गलत फायदा उठा रहे थे जिसके लम्बे समय से जांच चल रही थी ऐसे करीब  428 सरकारी कर्मचारियो को चिन्हित किया गया हे जिनसे अब 2 रूपए मूल्य में बिकने वाले सरकारी गेहू की 14 गुना ज्यादा मूल्य वसूला जाएगा जो की करीब 27 रूपए हे सरकार के आदेश के अनुसार किसी को भी नोटिस नहीं दिया जाएगा व सीधे वसूली की जाएगी. पुरे राजस्थान में ऐसे अधिकारियो को चिन्हित करने का काम शुरू कर दिया गया हे 428 सरकारी कर्मचारी केवल बांसवाड़ा संभाग के हे जिनसे यह मूल्य वसूला जा रहा हे.    

No comments