TRAVEL GUIDES

Breaking News

लॉक डाउन में ढील के बाद लगातार बढ़ रहा हे कोरोना आंकड़ा, मरीजों की संख्या 2 लाख के पार

लॉक डाउन में ढील के बाद देश में रिकॉर्ड आंकड़े सामने आ रहे हे पिछले 24 घंटे की बात करे तो अब तक कुल 8147 नए मरीज मिले हे जिसके बाद देश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2 लाख के पार हो गयी हे जिसके बाद भारत की दुनिया में स्थिति सातवे पायदान पर पंहुच चुकी हे जिसके.
देश में अब तक ताजा मिले आंकड़ों के मुताबिक़ कुल मरीजों की संख्या 2 लाख 3 हजार से ज्यादा हो चुकी हे वही 5680 मरीजों की मोत अब तक हो चुकी हे जिनमे से पिछले 24 घंटो में 205  लोगो को अपनी जान गवानी पड़ी हे. देश में अब तक 98 हजार मरीज पुरी टारह से स्वस्थ होकर घर जा चुके हे.
केंद्र सरकार कर रही हे लापरवाही स्वास्थ विभाग के द्वारा केंद्र सरकार को करीब 60840 वेंटिलेटर का आर्डर दिया गया था जिसपर सरकार की तरफ से अभी तक केवल ढाई हजार वेंटीलेटर ही मिले हे वही दूसरी जरुरी सेवा का भी यही हाल हे.    

No comments