TRAVEL GUIDES

Breaking News

जानिए क्या होता 404 Error, गुगल में तकनिकी खराबी के कारण वर्क फ्रॉम होम करने वालो को लगा झटका

मुंबई , देश व दुनिया में आज सुबह से ही तकनिकी खराबी के कारण गूगल की महत्वपूर्ण सर्विस जीमेल व गूगल ड्राइव समेत अन्य कई एप्लीकेशन चलाने वाले यूजर्स को परेशानी उठानी पड़ी है गौर तलब है की आज सुबह से ही कई लोग ईमेल नहीं भेज पा रहे थे या फिर जीमेल में डाक्यूमेंट्स व फ़ाइल नहीं जोड़ पाने के कारण भी कई परेशानी उठानी पड़ी थी जिसके लिए गूगल ने अपने सभी यूजर से माफ़ी भी मांगी वही जल्द सभी सर्विस को सुचारु रूप से चलने की उम्मीद जताई.

ऐरर 404 नॉट फाउंड इंटरनेट की दुनिया में वह खामी है जो की कोड में खामी होने के बाद आता है यह ब्रोकन लिंक के कारण भी ज्यादा देखा जाता है जो की ख़राब कोडिंग या कोडिंग में छेड़छाड़ के बाद आ जाता है.  कोडिंग विशेषज्ञ के अनुसार जब की पुराने पेज पर कोई बदलाव किया जाता है जैसे की फाइल या किसी अन्य डाक्यूमेंट्स की जगह बदलना तब पुराने लिंक इसे डिटेक्ट नहीं कर पाता है जिस वजह से यह समस्या उत्पन्न होती है.



              

No comments