यहाँ पता करे आपके आधार कार्ड पर कितनी सिम चल रही हे, फर्जी सिम यही से हो जाएगी ब्लॉक
नयी दिल्ली, भारत में बढ़ती टेक्नलॉजी के साथ मोबाइल व उससे जुड़े प्रोडक्ट का बाज़ार भी लगातार बुलंदियों पर है लेकिन उससे भी ज्यादा कमाई देने वाला आपके मोबाइल में लगने वाला सिम कार्ड हे जिसे मोबाइल फ़ोन का दिल कहा जाता है । भारत में आपको सिम कार्ड लेने के लिए कोई भी सरकारी दस्तावेज दिखाना पड़ता हे जिसकी वजह से आपको सिम स्वीकृत की जाती हे जो की आपके नाम पर रजिस्टर होती हे ।
आपके आधारकार्ड पर कितनी सिम ली गयी हे यह आपके लिए जानना बहुत जरुरी हे वरना आप बड़ी मुसीबत में फस सकते हे यह जानने के लिए भारत सरकार की और से एक वेबसाइट शुरू की गयी हे जिसकी मदद से आपको आपके दस्तावेज पर कौन कौन से नंबर जारी किये गए हे यह पता चल जाएगा । भारत में एक व्यक्ति के नाम पर केवल नो ही सिम कार्ड जारी किये जा सकते है ।
ऐसे पता करे
आपको DOT के पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in पर जाकर अपना आई डी डालना होगा जिसके बाद आपको एक ओटीपी भेजा जाएगा जिसको आप वेबसाइट पर डाल कर अपने दस्तावेज पर जारी हुए सिम कार्ड की डिटेल्स जान पाएंगे । अगर आपको कोई नंबर शंकापूर्ण दिखाई देता हे तो आप उस नंबर को इसी पोर्टल की मदद से बंद भी करवा सकते हे ।
वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करे
No comments