तुर्की पर कर सकता है रूस बड़ा हमला, यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तुर्की को कहा धन्यवाद
नयी दिल्ली, रूस यूक्रेन जंग में कई फेरबदल देखने को मिले हे दोनों देशो की तरफ से एक दूसरे के भारी नुकसान का दावा किया जा रहा हे लेकिन इसी बिच एक बड़ी खबर सामने आई हे जिसके अनुसार रूस तुर्की से काफी ज्यादा नाराज़ दिख रहा हे जिसके चलते रुसी सेना तुर्की पर हमला कर सकती हे ।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने सभी राष्ट्रों से उनकी सैन्य मदद की मांग की थी जिस पर नाटो की और से सैन्य कारवाही के लिए मना कर दिया गया जिसके उलट नाटो के सदस्य तुर्की को शुरू से ही इस फैसले के खिलाफ देखा गया था जिसको लेकर तुर्की के राष्टपति रजब तैयब इरदुगान ने इस पर क बयान भी जारी किया था ।
तुर्की ने यूक्रेन की मदद के लिए ब्लैक सी में रुसी सेना के लिए मार्ग को पूरी तरह से बंद कर दिया हे जिसकी वजह रूस भड़क उठा हे वही पुरे मामले पर यूक्रेन के राष्ट्रपति ने तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब इरदुगान को फोन पर बात करते हुए उनकी इस अहम् मदद के लिए धन्यवाद कहा हे वही सूत्रों की माने तो रूस की और से तुर्की पर सैन्य कार्यवाही की जा सकती हे क्यूंकि पहले ही रुसी राष्ट्र पति ने यूक्रेन की मदद करने वाले देशो को अंजाम भुगतने की धमकी दे रखी हे ।
No comments