TRAVEL GUIDES

Breaking News

पेट्रोल की कीमती में लगी आग, 14 साल का तोडा रिकॉर्ड

नयी दिल्ली, रूस व यूक्रेन के बिच छिड़े युद्ध का असर पूरी दुनिया पर दिख्नने लगा है जहा एक तरफ शेयर बाजार लगातार गिरता जा रहा है वही कच्चे तेल की कीमत में ऐसी आग लगी है जिसकी चपेट में पूरी दुनिया के आम नागरिक व सरकार आ रहे हे ।  आपको बतादे की कच्चे तेल का दाम 139  डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया है जिसके चलते पूरी दुनिया में पेट्रोल व डीजल के दाम बढ़ गए हे जिसका सीधा असर आम आदमी की जेब में पड़ रहा है । 


वर्ष 2008 में कच्चे तेल की कीमत 147 डॉलर प्रति लीटर के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी जिसके चौदह साल बाद रिकॉर्ड 139 डॉलर पार्टी बैरल पर पहुँच गयी है  हालांकि बढ़ती कीमत का भारत के बाज़ार पर कोई असर नहीं पड़ा है जिसकी वजह है पांच राज्यों में चल रहे चुनाव हालांकि पेट्रोल  कम्पनियो को चुनाव व सरकारी दबाव के चलते भारी नुक्सान उठाना पड़ रहा हे लेकिन चुनाव नतीजों के बाद भारत के आम नागरिको पर  बढ़ती कीमतों का सीधा असर पड़ेगा ।



No comments