जब देश के लिए आमिर खान ने ठुकरा दिए 50 करोड़ रूपए, जानिये पूरी कहानी
नयी दिल्ली, मिस्टर परफेक्टनिस्ट कहलाने वाले भारत के सुपरस्टार अपनी फिल्मो के साथ साथ अपनी निजी ज़िंदगी व बयान को लेकर अक्सर विवदों में गिरे रहते हे जिसके चलते कई संगठन उनपर गद्दार होने जैसे विवादित आरोप भी लगा देते हे लेकिन आज हम आपको आमिर खान (Amir khan) से जुड़ा एक ऐसा किस्सा बताने जा रहे हे जो अपने देश के प्रति उनके प्यार और सामान को दर्शाता है ।
बात है वर्ष 2017की जब आमिर खान की सुपरहिट फिल्म दंगल (Dangal) को पूरी दुनिया भर के थिएटर में लांच किया जाना था और आपको बतादे की पाकिस्तान भारतीय फिल्मो का एक बड़ा बाज़ार है जिससे हर साल होने वाली कमाई करोडो रूपए में होती है जब आमिर खान फिल्म प्रोडक्शन को पाकिस्तानी सेंसर बोर्ड ने दंगल को बिना राष्ट्रगान व भारतीय फ्लैग के बिना लांच करने को कहा तब आमिर खान ने उनकी इस शर्त को मानने से इंकार कर दिया और यह फिल्म पकिस्तान में रिलीज नहीं हो पाई जिससे आमिर खान को 50 करोड़ रूपए से ज्यादा का नुक्सान उठाना पड़ा था ।
आमिर खान इस समय अपनी आगामी फिल्म "लाल सिंह चड्डा" (Lal Singh Chadda) की शूटिंग में व्यस्त है जो की अगले साल तक बड़े परदे पर नज़र आ सकती है जिसको लेकर दर्शको में काफी उत्साह है आपको बतादे की आमिर खान की आखरी फिल्म "थग्स ऑफ़ हिन्दुस्तान" थी जो की वर्ष 2018 में रिलीज हुई थी । आमिर खान की आगामी फिल्म लाल सिंह चड्डा में आमिर खान के साथ करीना कपूर खान मुख्य भूमिका में नज़र आएगी ।
No comments