TRAVEL GUIDES

Breaking News

उदयपुर में नशे का सौदागर आया गिरफ्त में, खरीदने व बेचने वालो पर होगी कार्यवाही

उदयपुर, पिछले दिनों हमारी तरफ से उदयपुर प्रशासन को उदयपुर में हो रहे नशे के बढ़ते कारोबार से अवगत कराया गया था जिस पर प्रशासन की और से लगातार नशे के सौदागरों पर कार्यवाही की जा रही हे इसी कड़ी में शहर के प्रताप नगर थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए इलाके में नका बंदी के दौरान नशे का सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया है जो की स्टूडेंट और युवाओ के भविष्य से खिलवाड़ कर रहा था । 


हिरन मगरी थाना अधिकारी राम सुमेर मीणा ने बताया की बीती रात प्रताप नगर पुलिस थाने के द्वारा यूनिवर्सिटी रोड पायड़ा में  नाका बंदी की गयी थी नाका बंदी के दौरान पुलिस कर्मियों ने परवीन जैन नमक युवक को एक किल्लो आठसो बत्तीस ग्राम गांजे के साथ पकड़ा गया है जी पर प्रकरण दर्ज कर हिरन मगरी थाने को सपुर्द किया गया है । 


थाना अधिकारी ने बताया की आरोपी को जल्द न्यायालय में पेश कर रिमांड माँगा जाएगा जिसके बाद आरोपी गांजा कहा से प्राप्त करता हे व किन लोगो को इसकी सप्लाई करता हे इस बात का पता लगा कर इस धंधे से जुड़े लोगो पर कार्यवाही की जाएगी ।  आरोपी ने प्राथमिक पूछताछ में स्टूडेंट को किराना दूकान के माध्यम से गांजा बेचने की बात को स्वीकार किया है । 

No comments