TRAVEL GUIDES

Breaking News

जेलेंस्की यूक्रेन छोड़ पोलेंड भागे, रुसी सरकार का बड़ा दावा

नयी दिल्ली, दुनिया भर में चिंता का विषय बने रूस व यूक्रेन की जंग के बिच रुसी सरकार ने बड़ा दावा किया हे जिसमे उनके द्वारा कहा गया की यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदीमीर  ज़ेलेन्स्की अपना देश छोड़ पोलेंड भाग गए है जिसके बाद से यूक्रेन के राष्ट्रपति ने अभी तक कोई ट्वीट नहीं किया है न ही रूस के इस दावे का खंडन किया है जिससे रूस के द्वारा किया गया यहां दावा सच होता लग रहा है परन्तु इस दावे की पुष्टि केवल जेलेंस्की व यूक्रेन के अधिकारी ही कर सकते है । 




इससे पूर्व भी रुसी संसद में वहा के स्पीकर यह दावा कर चुके है रूस की बहादुर सेना यूक्रेन के सबसे मुश्किल लग रहे कीव मसुरक्षित माने जा रहे कीव शहर में काफी अंदर तक घुस चुके है जिसका रुसी सेना ने एक विडिओ भी दुनिया के साथ साजा किया था जिसमे रुसी सेना के टेंक व बख्तर बंद गाडिया कीव की सड़को पर गुमती हुई नज़र आ रही है ।  


रुसी सेना का यह दावा अगर सच साबित होता है तो ऐसे में जल्द यूक्रेन की राजधानी कीव पर वह कब्जा कर यद्ध विराम की घोषणा कर सकते हे जिसके बाद यूक्रेन में रुसी सरकार अपने किसी ख़ास को वहा के राष्ट्रपति का पद सौंप सकती है या फिर यूक्रेन सोवियत रूस का हिस्सा बना सकती है जो की नाटो देशो के लिए बहुत शर्मनाक व नुकसानदेह साबित हो सकता है ।  

No comments