TRAVEL GUIDES

Breaking News

जानिये आखिर क्यों कराना पड़ा भोपाल के लोगो को मेंढक का तलाक

नयी दिल्ली, भारत को चमत्कारों व अलग अलग रीती रिवाज़ो का देश माना जाता है यह की संस्कृति पूरी दुनिया से अलग है जिसमे अलग अलग धर्म के लोग व अलग अलग धर्म की मान्यताओं को माना जाता है लेकिन वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के भोपाल में एक ऐसी घटना गठित हुई थी जिसको सुन कर आज भी हर कोई हैरान रह जाता है । 



वर्ष 2019 में मध्यप्रदेश के कई इलाको में बारिश नहीं होने की वजह से आम जनता व किसानो को भारी मुसीबतो का सामना करना पड़ रहा था जिससे पीछा छुड़ाने के लिए  भोपाल के लोगो ने बारिश के देवता इंद्रदेव को मनाने के लिए मेंढक व मेंढकी की शादी करवाने की योजना बनाई जिसके चलते तालाबी मेंढक को पकड़ कर शहर में लाया गया व पूरा गाँव इनकी शादी में मेहमान बना और धूम धाम से पुरे इलाके के लोगो ने मेंढक व मेंढकी की शादी करवाए । 


उम्मीद के मुताबिक़ इस शादी का असर भी देखने को मिला जब भोपाल व आस पास के क्षेत्र में वर्षा शुरू हुई तब लोगो ने राहत की सांस ली लेकिन देखते ही देखते भोपाल व आस पास के इलाको में बारिश ने मूसलाधार रूप ले लिया जिससे बाढ़ जैसे हालत हो गए व लोगो को भारी नुक्सान का सामना करना पड़ा जिसके चलते गाँव के सभी लोगो ने बारिश को बंद करवाने के लिए मेंढक व मेंढकी का सर्वसम्मति से तलाक करवा दिया । 


जब यह खबर सामने आई तब कई लोग इसे सुन कर हैरान थे तो कई लोगो ने जमकर इस खबर के मज़े लिए  इस लिए भारत को चमत्कार और अलग अलग संस्कृति का देश कहा जाता है जहा लोगो की आस्था को लेकर कई रूप देखने को मिलते है । 

No comments