डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस व चाइना पर दिया विवादित बयान, विशेषज्ञों ने बताया गैर जिम्मेदार
नयी दिल्ली, पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने रूस व यूक्रेन के बिच जारी जंग में एक और विवादित बयान दिया है जिसे सुन कर हर कोई हैरान रह गया है वही विशेषज्ञ डोनाल्ड ट्रम्प के इस बयान को गैर जिम्मेदार बयान बता रहे हे । रिपब्लिकन पार्टी नेशनल कमिटी डोनर्स को सम्बोधित करते हुए कहा की अमेरिका को अपने ऍफ़-22 जेट पर चीनी झंडा लगा कर रूस पर हवाई हमला करना चाहिए ।
ट्रम्प अपनी बात पर इतना ही नहीं रुके बल्कि लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा की फिर अमेरिका को आगे आकर सारा इल्जाम चीन पर लगा देना चाहिए जिससे की रूस व चाइना जैसे देश आपस में लड़ेंगे । कई लोगो ने अपनी पर्तिकिर्या जाहिर करते हुए कहा की " अच्छा हुआ ट्रम्प अमेरिका का राष्ट्रपति नहीं है वरना तीसरा विश्व युद्ध शुरू हो गया होता ।
पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति इससे पहले भी रूस व यूक्रेन के बिच जारी जंग पर कई आपत्तिजनक बयान दे चुके जिससे वह विवादों में गिरे हुए हे आपको बता दे की जब जंग शुरू हुई थी ओर नाटो देशो ने रूस पर सैन्य कार्यवाही से मना कर दिया था तब भी ट्रम्प ने अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन को निशाना बनाते हुए कहा था की रुसी राष्ट्रपति पुतिन जीनियस है ।
No comments