TRAVEL GUIDES

Breaking News

Instagram Reels पर होना चाहते है वायरल तो अपनाए ये ट्रिक, ज़िंदगी बदल जाएगी

नयी दिल्ली, सोशल मीडिया साइट पर शार्ट वीडियो का चलन एकाएक बढ़ गया है जिसके चलते कई आम लोगो की ज़िंदगी बदल गयी और वो आम से ख़ास हो गए ऐसे कई उदाहरण है जो की शार्ट वीडियो ( Short Video)  से इतना वायरल हुए की अब वो बॉलीवुड फिल्मो और गानो में नज़र आने लगे जिससे उनकी शोहरत तो बड़ी ही है साथ ही उनकी सालाना आय में भी पहले के मुकाबले कई गुना वृद्धि देखि गयी है ।  



अगर आप भी सोशल मीडिया साइट इंस्टाग्राम के रील  (Instagram Reel) फीचर पर फेमस होना चाहते हे तो आपको यह काम करने पड़ेंगे।  सबसे पहले आपको अपने कंटेंट पर ध्यान देना होगा रील्स पर सबसे ज्यादा चलन कॉमेडी वीडियो का है तो आप शुरू में कॉमेडी वीडियो पर ध्यान दे उसके अलावा आपके कमरे की क़्वालिटी सबसे इम्पोर्टेन्ट किरदार निभाती है । 


यह है सबसे ख़ास फीचर 


आपको वायरल होने के लिए इंस्टाग्राम एलगोरिदम को समझना होगा आप अपने प्रोफाइल में जाकर इनसाइट में जाकर पोस्ट मैनेजमेंट समझना होगा उसके आधार पर ही आप पोस्ट करे इंस्टाग्राम का सबसे इम्पोर्टेन्ट फीचर यही है साथ ही आपको सप्ताह में चार पोस्ट दो स्टोरी व प्रतिदिन तीन रील्स अपलोड करना जरुरी है साथ ही यह भी ध्यान दे की जो भी व्यक्ति आपकी पोस्ट पर कमेंट उसका रिप्लाई जरूर करे ।  

No comments